विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिता का विधिवत समापन

पौड़ी। रांसी स्टेडियम में आयोजित विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच की आवश्यकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अभ्यास और अनुशासन के साथ खेलों में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिताओं में अंडर-14 बालक वर्ग की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा झपट और बॉलीबॉल में विभिन्न प्रतिभागियों और टीमों ने पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, दिनेश नेगी, अशोक कुमार तथा निर्णायक मंडल नरेश जुयाल, कमल उप्रेती, जितेंद्र राणा और अजय भारती उपस्थित रहे।




