न्याय पंचायत मागथा में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड यमकेश्वर की न्याय पंचायत मागथा में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को मौके पर लाभान्वित किया। शिविर में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया तथा 242 लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ मिला। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान ने की, जबकि क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट मुख्य अतिथि रहीं।
विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी कम कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। शिविर के नोडल अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने प्राप्त शिकायतों एवं लाभार्थियों की जानकारी दी। शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, उद्यान, बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




