उत्तराखंड समाचारधर्म
बाइकर गर्ल कंचन उगुरसेंडी ने श्री बद्रीनाथ पहुँचकर बढ़ाया पुलिसकर्मियों का मनोबल
चारधाम य़ात्रियों की सुरक्षा और सेवा हेतु दिन रात सड़को पर खड़े है।”
चमोली। चमोली स्थित श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोग हर साल आते है। 18 दर्रे बाइक से राइड कर चुकी झारखंड की बाइकर गर्ल कंचन उगुरसेंडी ने श्री बद्रीनाथ पहुँचकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया व बताया की इस यात्रा के दौरान उन्हें उत्तराखण्ड का काफी सहयोग मिला। जगह-जगह चैक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनका मनोबल बढ़ाया व उन्हें मौसम व मार्ग की सटीक जानकारी दी। “ बद्रीनाथ की सुरक्षित व सुखद यात्रा करवाने के लिए उत्तराखंड़ पुलिस का आभार। मेरी यह यात्रा उत्तराखंड पुलिस के तमाम जवानो को समर्पित है। जो चारधाम य़ात्रियों की सुरक्षा और सेवा हेतु दिन रात सड़को पर खड़े है।”