एग्रीस्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक आयोजित

चम्पावत 03 जनवरी। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपद चम्पावत में किसानों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने की दिशा में जिला सभागार में एग्रीस्टैक के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक से पूर्व जिला सभागार में एग्रीस्टैक के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से किसानों के डिजिटल पंजीकरण, ई केवाईसी, भूमि विवरण सत्यापन तथा अनुमोदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्रत्येक किसान की यूनिक डिजिटल किसान आईडी तैयार की जाएगी, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को पारदर्शी, त्वरित एवं सुगम रूप से प्राप्त हो सकेगा।
सत्र के दौरान प्रतिभागियों को ऑपरेटर, वेरिफायर एवं अप्रूवर की भूमिकाएँ, आधार आधारित प्रमाणीकरण, मोबाइल ओटीपी, फेस ऑथेंटिकेशन, भूमि अभिलेख (खसरा–खतौनी) से मिलान, तथा ऑनलाइन एवं मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रदर्शन भी कराया गया। समीक्षा बैठक में बताया गया कि जनपद में पीएम किसान के लाभार्थियों के 42,312 लक्ष्यों के सापेक्ष 35,047 (82.83%) का अंश निर्धारण पूर्ण हो चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को 20 जनवरी तक शेष अंश निर्धारण पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में अधिक से अधिक किसानों का समयबद्ध एवं शुद्ध डेटा के साथ पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या, आकाश जोशी, नीतू डांगर, मुख्य कृषि अधिकारी श्री धनपत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।



