उत्तराखंडउत्तराखंड समाचारखबर हटकरताज़ा ख़बरें
नर्सिंग एकता मंच का धरना 27वें दिन भी जारी

देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले चल रहा धरना 27 वें दिन भी जारी रहा। लंबे समय से आंदोलन चलने के बावजूद सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे धरने पर बैठे नर्सिंग बेरोजगारों में आक्रोश देखा जा रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि न तो सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है और न ही कोई प्रतिनिधि धरना स्थल पर आकर उनकी समस्याओं को सुनने पहुंचा है। सरकार की इस उदासीनता से नर्सिंग बेरोजगार स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।




