राज्य सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : मनीष
मुख्यमंत्री अपनी पुरानी सरकार के वादों को पूरा करें।
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार नागपाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यह मांग करी कि वह राज्य के एपीएल कार्ड धारकों के संग सौतेला व्यवहार ना करें, क्योंकि जहां एक और एनएफएसए और बीपीएल कार्ड धारकों को सस्ता राशन और फ्री का राशन दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राज्य के लाखों एपीएल कार्ड धारकों को ढाई किलो चावल और 5 किलो गेहूं प्रतिमाह दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री खुद सोचे कि क्या इससे गरीब परिवार पूरे महीने अपना पेट पाल सकता है। पूर्व की भाजपा सरकार ने पहले ही घोषणा करी थी कि वह 10 -10 किलो गेहूं, चावल एपीएल कार्ड धारकों को देंगे परंतु उन्होंने नहीं दिया। यह सौतेला व्यवहार राज्य की एपीएल कार्ड धारक जनता के साथ ठीक नहीं है। आज की महंगाई को देखते हुए एपीएल कार्ड धारको को कम से कम 15-15 किलो गेहूं और चावल प्रत्येक माह दिया जाना चाहिए, तथा जिस प्रकार से अन्य राज्यों में रिफाइंड ऑयल ,चीनी, नमक व दाल दी जा रही है उत्तराखंड मे भी इस प्रकार से राशन दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री अपनी पुरानी सरकार के वादों को पूरा करें।