उत्तराखंडउत्तराखंड समाचार

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने किया ‘हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव मुकेश कुमार सूर्या ने किया।

हरिद्वार। दिव्यांगों के सम्मान, अधिकारों, कल्याण तथा उन्हें आत्मनिर्भरता की प्रेरणा और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दस वर्ष पूर्व, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा आरंभ की गई मुहिम के तहत आज हरिद्वार में आयोजित ‘हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम में अनेक नेत्रहीन मेधावी विद्यार्थियों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया। दिव्यांगों के अधिकारों, सम्मान और कल्याण को बढ़ावा देने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित और पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती है।

इसी क्रम में आज भूपतवाला स्थित “स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय” में यूनियन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर रहे 60 से अधिक नेत्रहीन विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य दिव्यांगों को सम्मानित किया गया। इनमें नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि में होने वाली विभिन्न कक्षाओं की विगत वार्षिक परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्राइमरी वर्ग की कक्षा 2 के छात्र प्रिंस (प्रथम), अंश (द्वितीय), रूद्र (तृतीय). कक्षा 3 के छात्र शक्ति (प्रथम), आदित्य (द्वितीय), अरूण (तृतीय). कक्षा 4 के छात्र शिवशंकर (प्रथम), पीयूष (द्वितीय), करन (तृतीय) तथा कक्षा 5 के छात्र प्रशान्त (प्रथम), अनीस (द्वितीय), दीपांशु को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह जूनियर हाई स्कूल वर्ग के कक्षा 6 के अमन (प्रथम), अक्षय (द्वितीय), राजकुमार (तृतीय). कक्षा 7 के चन्द्रमणी (प्रथम), नवजोत (द्वितीय), प्रियांशु (तृतीय). कक्षा 8 के नरेन्द्र (प्रथम), रामलखन (द्वितीय) और विदित्य को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल वर्ग में पहुंचे कक्षा 9 के सूरज (प्रथम), राकेश (द्वितीय), तथा आदित्य (तृतीय). कक्षा 10 के वीरपाल (प्रथम), आयुष (द्वितीय), सौरभ को विगत वार्षिक परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सभी मेधावी विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई कि वे आगामी परीक्षा में भी इस वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर यूनियन द्वारा सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किये गए।

कार्यक्रम में नेत्रहीन अध्यापक जगदीश प्रसाद, कुमेर, राकेश जोशी, उमाशंकर, सूरज वर्मा तथा पवन सक्सेना तथा दिव्यांग पत्रकार प्रभाष भटनागर और दिव्यांगों की सेवा में जुटे हुए स्वामी स्वयंमानन्द और प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम के दौरान नेत्रहीन बच्चों ने गीत-संगीत की अनेक मनोहारी प्रस्तुति दी। दृष्टिबाधित प्रिंस और उसके साथियों ने ‘ये वक्त न ठहरा है… गीत की बड़ी प्रभावशाली और शानदार प्रस्तुति दी। जब अवनीश और उसके साथियों के विकलांग दिवस गीत गाया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद एक-एक बाद एक शानदार प्रस्तुतियां हुई। गौरव तथा विश्व विजय और उनके साथियों ने राम केवट भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। मोहित और विवेक केे मोटीवेशनल भाषण और आर्यन के कविता पाठ ने भी खूब वाहवाही बटोरी। शिवालिक नगर की कु. नीति के नृत्य ने भी लोगों को खूब प्रभावित किया. कार्यक्रम उपरान्त संस्था द्वारा सभी दिव्यांगों को स्नेहभोज दिया गया। विद्यालय से संचालक और अजर धाम के अधिष्ठाता स्वामी स्वयंमानन्द ने विश्व दिव्यांग दिवस पर सभी दिव्यांगों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि इस संस्थान ने ऐसे नेत्रहीन बच्चों का सहारा दिया है। जिनके मां बाप नहीं हैं। जिनका घर नहीं है जिनके भरण पोषण के लिए कोई नहीं है। संस्था ऐने अनाथ बिन मां बाप के बच्चों को निःशुल्क शिक्षाए भोजन और आवास की सुविधा प्रदान कर उपने पैरों पर खड़ा रही है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि वे अपने जीवन के नेत्रहीन और दिव्यांगों के लिए महाविद्यालय की स्थापना करेंगे। उत्तराखण्ड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि दिव्यांग प्रतिभाओं के कार्यक्रम हमेशा ही प्रेरणाप्रद व ओजस्वी होते हैं। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों के बुलंद हौसलों की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में उनके आत्मनिर्भर, सफल और सक्षम इंसान बनने की मंगलकामना की।

श्री जगदग्नि ने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित “हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारों का यह अपनी तरह का विशेष व सराहनीय कार्यक्रम है। समाजसेवी प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग कहा कि विकलांगता शरीर की नहीं मन की होती है। ईश्वर ने दिव्यांगों को सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा विशेष गुणों से विकसित किया है। उन्होंने मेधावी दिव्यांग वि़द्यार्थियों से कहा कि कभी भी खुद को कमजोर मत समझना। यूनियन के संरक्षक एवं मार्गदर्शक त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने संस्था ने समाजसेवा के उद्देश्य और दिव्यांगों के संघर्ष के साथ  बारह साल से आयोजित हौसलों की उड़ान के बारें में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के मार्गदर्शक एवं सरंक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट, जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या, महासचिव मुकेश कुमार सूर्या, सुनील कुमार शर्मा,  धनसिंह बिष्ट, प्रमोद कुमार पाल, हिमांशु भट्ट, नवीन चन्द्र पांडेय, विनोद चौहान, सूर्या सिंह राणा, भगवती प्रसाद गोयल, पंकज सेठी, धीरेन्द्र सिंह रावत, राहुल शर्मा और संस्कृति स्कूल की डायरेक्टर दिव्या पंजवानी आदि उपस्थित रहे। यूनियन की अध्यक्ष सुदेश आर्या के साथ जनपद के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव मुकेश कुमार सूर्या ने किया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464