नवनियुक्त इंस्पेक्टर अजय रावत से की मुलाकात
निर्धारित समय का पालन नहीं करते, जिसके चलते सरकार द्वारा जनता को सुविधा देने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।

देहरादून 27 नवम्बर। आज जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून के परिसीमन क्षेत्र के नवनियुक्त इंस्पेक्टर अजय रावत से जिला पूर्ति कार्यालय तहसील में पहुँचकर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान उन्हें अवगत कराया कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हाल ही में खुली नई राशन दुकानों के कारण अनेक उपभोक्ताओं के राशन कार्ड इधर-उधर स्थानांतरित हो गए हैं, जिससे लोगों को काफी दूर जाकर राशन लेना पड़ रहा है। इसके कारण कई परिवार समय पर राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यह भी बताया कि कई राशन डीलर मनमाने तरीके से दुकान खोलते हैं तथा निर्धारित समय का पालन नहीं करते, जिसके चलते सरकार द्वारा जनता को सुविधा देने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
साथ ही मांग की गई कि जिन दुकानदारों द्वारा मनमानी की जा रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसी दुकानों को निलंबित (Suspend) कर, उपभोक्ताओं को सही और नियमों का पालन करने वाले राशन विक्रेताओं से अटैच किया जाए। इसके अतिरिक्त, नए सफेद राशन कार्ड न बनने की समस्या भी रखी गई और सफेद एवं पीले राशन कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। एव ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हो रही अवैध गैस के कारोबार पर भी पर भी कार्यवाही हेतु कहा गया. अजय रावत जी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द इन जनता के हितों के लिये सभी विषयो पर कार्यवाही सुनिशित की जाएगी।



