उत्तराखंड समाचार
विधायक खजान दास ने किया करनपुर बंगाली मोहल्ला क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण
जलभराव तथा सीवर की समस्या के स्थायी समाधान हेतु कार्य

देहरादून 15 जुलाई। आज राजपुर विधानसभा ने भाजपा विधायक खजान दास ने राजपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत करनपुर बंगाली मोहल्ला क्षेत्र में जलभराव व सीवर की समस्या लेकर लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक खजान दास ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि जलभराव तथा सीवर की समस्या के स्थायी समाधान हेतु कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी एवं मानक अनुरूप रूप में पूर्ण किया जाए।




