उत्तराखंड समाचार
विधायक निधि से आंगनबाड़ी केंद्रों को अलमारी वितरण
बच्चों और महिलाओं के कल्याण में सहायता मिलेगी।

देहरादून, 03 फरवरी। कैंट विधान सभा की विधायक सविता कपूर ने आज विधायक निधि 2024-25 के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों को 18 अलमारी प्रदान की गई। इस के तहत वार्ड 32 (गांधी ग्राम), वार्ड 33 (यमुना कॉलोनी), वार्ड 34 (गोविंदगढ़), वार्ड 35 (देव सुमंगेर) एवं वार्ड 38 (पंडितवाड़ी) में अलमारी वितरण किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर शिल्पा रावत, किरण रावत, अनीता उनियाल, निर्मला शर्मा, नंदिनी मेहरा, रजनी भुजगुना, मीना वर्मा, ममता शर्मा, अंजू धीमान, निर्मला राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक सविता कपूर की इस सराहनीय पहल से आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे बच्चों और महिलाओं के कल्याण में सहायता मिलेगी।