उत्तराखंड समाचार

सीएससी केन्द्र से आर्थिकी मजबूत कर रही महिलाये

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत महिलाये स्वयं सहायता समूह से जुडकर अपनी आय में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है।

देहरादून। विकासखण्ड विकासनगर की ग्राम पंचायत लखनवाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत गठित राधा स्वयं सहायता समूह की लक्ष्मी देवी ने बीसी/सीएससी केन्द्र का शुभारम्भ किया सर्वप्रथम उन्होने बीसी सखी का प्रशिक्षण प्राप्त किया उसके पश्चात राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत बैंक से सीसीएल प्राप्त किया और सीसीएल धनराशि का उपयोग कर बीसी सीएससी केन्द्र की शुरूवात कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पहल की है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत महिलाये स्वयं सहायता समूह से जुडकर अपनी आय में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। श्रीमती लक्ष्मी देवी ने सीसीएल की धनराशि से बीसी/सीएससी केन्द्र शुरू किया है। गांव से बैंक की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणो को असुविधा का सामना करना पड़ता था। इससे अब ग्रामीणो को बैंक एवं सीएससी केन्द्र सम्बन्धी सारी सुविधाये गांव मे ही प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर योगन्द्र, राज्य समन्वयक इन्टीग्रा माईक्रो सिस्टम, विकासखण्ड विकासनगर से ब्लॉक मिशन प्रबन्धक मन्दीप सिंह, क्षेत्र समन्वयक रमन, आईपीआरपी फरजाना एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button