उत्तराखंड समाचार

पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा वर्ग के लिए नि शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शुरु

मित्रता, सेवा, सुरक्षा के स्लोगन के साथ मिसाल पेश कर रही चमोली पुलिस

चमोली। पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा वर्ग के लिए चमोली पुलिस की ओर से नि शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शुरु किया गया है।

वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्धारा उत्तराखंड पुलिस विभाग के अन्तर्गत उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस, पीएसी/आरबी तथा फायरमैन के पुरुष/महिला की सीधी भर्ती प्रचलित है। इसी क्रम में श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्धारा एक मुहिम “हर हाल में लक्ष्य है पाना” प्रारम्भ करते हुए युवा वर्ग के लिए पुलिस लाइन गोपेश्वर में नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। चमोली पुलिस मित्रता, सेवा, सुरक्षा के स्लोगन के साथ सहयोग और सर्मपण की मिसाल पेश कर रही है। इसमें पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को पुलिस विभाग द्धारा नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहाहै। इसके लिए पुलिस विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारियों द्धारा शारीरिक परीक्षा के तैयारी करवायी जा रही है व मार्गदर्शन दिया जा रहा है कि हमें किस प्रकार सफल होना है। उक्त शारीरिक प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रारंभ की गयी है जिसका समय प्रात: 05:00 बजे से 07:30 बजे तक रहेगा। पुलिस जवान हर दिन युवाओं को भर्ती के गुर सिखाएंगे जिससे युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा। युवाओं का कहना है कि अब तक इस प्रकार के प्रयास नही हुए है जिससे युवाओं को सही मार्गदर्शन नही मिल पाया है।

उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, यातायात उप निरीक्षक दिगम्बर उनियाल, हे. का. देवेन्द्र व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button