देहरादून। उत्तराखंड राज्य सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल आज बीएस नेगी संस्थान पहुंची, जहां उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया और वहां के कर्मचारियों से वार्ता की। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता मंमगाई ने बताया कि बीएस नेगी महिला प्रशिक्षण संस्थान एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो तकनीकी शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।बीएसनेगी महिला प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना 27 जून 1987 को श्रीमती शोभना वाही, कर्नल एस.पी. वाही की पत्नी, पूर्व चेयरमैन ओएनजीसी द्वारा की गई थी, जिसके लिए ओएनजीसी द्वारा उनके परिसर में भूमि और भवन उपलब्ध कराए गए थे। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने छात्राओं को उद्यमिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्हें यह भी बताया कि किस प्रकार छात्रायें स्वरोजगार को अपना कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जनहितैषी योजनाओं के लिए हमेशा याद की जाएगी। मोदी सरकार के अब तक के शासनकाल में कई ऐसी योजनाएं लाई गई हैं। जिसका सीधा फायदा आमलोगों को हो रहा है। श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा सशक्तिकरण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता के तहत उत्तराखंड के सभी जिलों में स्वरोजगार केंद्र स्थापित करने की घोषणा की हुई हैं। जिसके तहत सरकार कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता मंमगाई, अंजनी रावत, बीना आदि उपस्थित रही।
Related Articles
Check Also
Close