उत्तराखंड समाचार

बेस्ट कोऑर्डिनेशन सहित मिले पांच पुरस्कार

बेस्ट जूनियर अवॉर्ड, योग में प्रथम, सोलो सोंग में प्रथम तथा ग्रुप डांस में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

फरीदाबाद। हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थानम में 29 जुलाई से आयोजित किए गए छः दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्र प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है शिविर में सराय ख्वाजा फरीदाबाद जूनियर रेडक्रॉस ने बेस्ट कोऑर्डिनेशन काउंसलर, बेस्ट जूनियर अवॉर्ड, योग में प्रथम, सोलो सोंग में प्रथम तथा ग्रुप डांस में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विद्यालय परिवार ने प्रतिभागिता कर के आए सभी पांचों छात्रों और अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी। जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के प्रतिभागी छात्रों ने  छः दिवसीय शिविर में रेडक्रॉस की गतिविधियों को अच्छी प्रकार से जाना और समझा है तथा यह उनके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ये जूनियर अपने अपने क्षेत्र में रेडक्रॉस के मानवतावादी कार्यों को प्रसारित करके दूसरों की सहायता नशा मुक्ति, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, यातायात संबंधी जागरूकता, रक्तदान,  असहाय, दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और निशक्त जनों की सहायता आदि कार्यों में अपनी कर्तव्य पारायणता सुनिश्चित करेंगे। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के पांच जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्र और प्राध्यापक रसायन शास्त्र पवन कुमार गीता ज्ञान संस्थानम कुरुक्षेत्र में स्टेट रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में सफल प्रतिभागिता कर लौटने पर विद्यालय परिवार ने स्वागत और अभिनंदन किया तथा सोलो डांस, ग्रुप डांस, योग, काउंसलर आदि प्रतियोगिताओं में  उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को जिला फरीदाबाद और समस्त प्रांत में गौरांवित किया है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और विद्यालय स्टाफ ने सभी जे आर सी सदस्य छात्रों और अध्यापकों को प्रशिक्षण शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दीं और जीवन में सदैव अच्छा करते रहने और निरंतर ज्ञान में वृद्धि करते रहने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनचंदा,  विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने सभी प्रतिभागी छात्रों को मुख्य अतिथि महासचिव हरियाणा राज्य रेडक्रॉस समिति श्री मुकेश अग्रवाल, शिविर निदेशक श्री रामाशीष मंडल, शिविर संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्री विनीत गाबा सहित अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने पर आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button