ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने किया वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान
उत्तराखंड राज्य को बनाने में महिलाओं ने सशक्त भूमिका निभाई : पीयूष गौड़
देहरादून, 30 जुलाई। भारू वाला ग्रांट वार्ड 79 में स्थित मानव केंद्र के प्रांगण में ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की तरफ से ब्लॉक व वॉर्ड अध्यक्षों (महिला) की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव केंद्र के प्रबंधक धीरज शर्मा ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने की। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामजी लाल, गुना राय को सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने में महिलाओं ने सशक्त भूमिका निभाई है। इस अवसर पर लालचंद शर्मा जी ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि महिलाओं के बिना एक सशक्त समाज की कल्पना की नहीं जा सकती एवं उनका योगदान हर क्षेत्र में सराहनीय है। धीरज शर्मा ने आए हुए सभी सम्मानित जनता का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रायपुर ब्लॉक की अध्यक्ष कुसुम देवी, उपाध्यक्ष मीना राय, वार्ड 79 अध्यक्ष बीना देवी, वार्ड 79 अध्यक्ष सुरेंद्र थापा, डंबर राय, विलियम, भूपेंद्र धीमान, सुदामा सिंह, डीएस छेत्री, मन बहादुर राणा, रवि विश्वास राय, दीपिका, रूबी देवी, लक्ष्मी, अनीता, रेखा देवी, कमल, सावित्री, पार्वती, मीणा, जैनब, गुड्डी, बबली, शांति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।