दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का फर्ज
लावारिस शव का पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ किया अन्तिम संस्कार
देहरादून। दून पुलिस ने एक बार फिर मानवता का फर्ज निभाते हुये कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ मानवीय धर्म का पालन करते हुए लावारिस शव का पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ अन्तिम संस्कार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में 112 कन्ट्रोल के माध्यम से कोतवाली डोईवाला पुलिस को सूचना मिली कि थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गुरूद्वारा के पास नकरौन्दा मे रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति ट्रेन कटकर रेलवे ट्रेक पर गिरा हुआ है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया कि रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति (पुरुष) उम्र लगभग 28 वर्ष अचेत अवस्था मे पडा था, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति का ट्रेन की चपेट मे आने के कारण मुत्यु होना प्रतीत हुआ। अज्ञात पुरुष के शव की तलाशी में उसकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। अज्ञात शव की शिनाख्त के लिये आस पास के लोगों व विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया परन्तु मृतक के सम्बन्ध मे कोई लाभप्रद जानकारी नहीं हो पाई। उक्त अज्ञात शव का पंचायतनामा भरने के उपरान्त शव को दून अस्पताल मोर्चरी मे शिनाख्त हेतु नियमानुसार 72 घंटे तक रखा गया था। डोईवाला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमो से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के उपरान्त भी शव की शिनाख्त नही होने तथा निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के दृष्टिगत डोईवाला पुलिस द्वारा आज मृतक का सम्बन्ध हिन्दु धर्म से होने के कारण पूर्ण हिन्दू विधि-विधान के अनुसार शव का दाह-संस्कार लक्खीबाग शमशान घाट पर किया गया। अज्ञात मृतक के परिजनो की तलाश की जा रही है।