उत्तराखंड समाचार

श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा जारी

केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आज दूसरे दिन लगातार ऋषिकेश से प्रातः 8.00 बजे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा जारी है, पद यात्रा का प्रारम्भ करने से पहले सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा झण्डारोहण कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा को सलामी दी गई। इस अवसर पर करन माहरा ने कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा के साथ लगातार भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है और केदारनाथ धाम का प्रतिकात्मक मन्दिर जिस तरह से दिल्ली में बनाने का प्रयास किया गया है उसका तीर्थ पुरोहित एंव शंकराचार्य जी ने भी शास्त्र विरूद्व एवं आस्था पर चोट पहॅुचाने वाला कृत्य बताया जिससे सनातन प्रेमियों की आस्था आहत हुई है, वह समझ नही पा रहे है कि बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारेश्वर ज्योर्तिलिंग का स्थान दूसरा मंदिर कैसे ले सकता है। क्योंकि शास्त्रों में ज्योर्तिलिंगों की महीमा और स्थान स्पष्ट तौर पर बताये गये हैे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में 228 किलोे सोना पीतल में कैसे बदला यह सवाल तीर्थ पुरोहित लगातार लम्बे समय से विभिन्न मंचों पर उठा रहे है, कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जॉच कराने की मांग कर रही थी जिससे दूध का दूध और पानी का पानी होता परन्तु सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्यवाही नही की और जिस तरह से भाजपा सरकार द्वारा केदारधाम को बॉटने का प्रयास किया गया है, उसे  कतई बर्दास्त नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा केदारबाबा हम सबके आराध्य हैं एवं  पालनहार है और हम सबको रास्ता दिखाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केदारबाबा धाम को बॉटकर भाजपा की सरकार ने उत्तराखण्ड की पवित्र देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है। इन्हें बाबा केदार कभी माफ नही करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड, अग्निवीर भर्ती से अपने घर लौट रहे केदार भण्डारी, रोज हो रहे महिलाओं के साथ बलात्कार अत्याचार, मंहगाई, बेरोगारी, पेपर लीक और भर्ती घोटाला, अधिनस्थ सेवा चयन घोटाला, लोकसेवा घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, फॉरेस्ट घोटाला, सहकारिता घोटाला, पटवारी भर्ती घोटालों में कई गिरफतारियां हुए जिसमें अधिकतर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता संलिप्त पाये गये, पर आजतक सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई है। परन्तु बुनियादी मुद्दों से सरकार जनता का ध्यान भटकाने एवं अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केवल कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगाने का काम कर रही है। करन माहरा ने कहा कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द जी ने भी केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आंखिर सोना है कहॉ? सरकार द्वारा कार्यवााही क्यों नही की गई? सरकार ने जबाव देने और कार्यवाही करने के बजाय उल्टा शंकराचार्य जी का घोर अपमान किया है। जिसके लिए सनातन प्रेमी भाजपा सरकार को कभी माफ नही करेंगे। इस सरकार से अब जनता और कांग्रेस पार्टी को न्याय की उम्मीद नही है इसीलिए इस पद यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच में हैं और बाबा केदारनाथ के दर पर जाकर उन्हीं से न्याय की गुहार लगायेंगे। पद यात्रा का कैलाश गेट, तपोवन एंव शिवपुरी पहॅुचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में दूसरे दिन विधायक ममता राकेश, मनोज तिवाडी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ओमगोपाल रावत, ललित फर्सवाण, ज्योति रौतेला, धीरेन्द्र प्रताप, महेन्द्र नेगी गुरू जी, जयेन्द्र रमोला, गोदावरी थापली, शहर अध्यक्ष राकेश सिंह, पिया थापा, प्रदीप थपलियाल, सुमित्त भुल्लर, हेमा पुरोहित, अभिनव थापर, विजय कान्त, सीमपुरी, राजपाल मोहित उनियाल, राकेश राणा, विपुल जैन, विजय घुनसोला, गणेश व्यास, नवीन रमोला, शेैलेन्द्र, विनीत प्रसाद भट्ट, मोहित मेहता, कुलदीप पंवार, दिनेश व्यास, सुरेन्द्र सैनी,, देवेन्द्र नौटियाल, सुधीर राय, विरेन्द्र भण्डारी, आनन्द व्यास, विकास नेगी, किशोर, राजेन्द्र राणा, विनय सारस्तव, आदि उपस्थित है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button