कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी कैडेट ने अपना सहयोग प्रदान किया।
विद्यालय परिसर में औषधि पौधों का रोपण किया गया।
देहरादून। डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति ने कठुवा शहीदों की याद में पौधारोपण कर पर्यावरण और अपनी नदियों को बचाने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में औषधि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी कैडेट ने अपना सहयोग प्रदान किया। शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न फलदार एवं औषधि पौधों का रोपण किया गया। गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि आज पर्यावरण का संकट एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है, यदि हमने अपने बचे हुए परिवेश को स्वच्छ एवं हरा भरा नहीं किया तो आने वाला समय मनुष्य के अस्तित्व के लिए एक बड़ा खतरा बन जाएगा। समिति के सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किया है। जिसकी कड़ी में संस्था जगह-जगह पर पौधारोपण का कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले उत्तराखंड के पांच वीर शहीदों की याद में यह पौधों रोपण किया गया है। उन्होंने गंगा एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। इससे पूर्व मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी आलोक जोशी, हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, अवधेश सेमवाल, राजीव शर्मा, नवीन चौधरी, त्रिलोक सिंह रावत, चांद खान, अविभास भारद्वाज, प्रकाश कोठारी, ओमप्रकाश काला, रत्नेश द्विवेदी, चेतन कोठारी, मयंक शर्मा के अलावा समीर खान, रामबाबू, विनय राठौर, नंदिनी, मधु, राधिका आदि एनसीसी कैडेट भी मौजूद थे।