शहीद स्थल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
शहीद स्थल के अंदर जितने भी कमरे हैं सभी जगह कैमरे लगने चाहिए।
देहरादून, 24 जून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने देहरादून स्थित शहीद स्थल में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगने की मांग की। उन्होंने कहा की शहीद स्थल के अंदर जितने भी कमरे हैं सभी जगह कैमरे लगने चाहिए। इस मांग को परिषद ने पहले भी उठाया था, मगर अधिकारियों ने इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि शहीद स्थल के अंदर शराब, गुटका, पान बीड़ी, सिगरेट पीने वालों पर पाबंदी लगनी चाहिए। शहीद स्थल के गेट के आगे पार्किग के वाहन भी खड़े नहीं होने चाहिए, क्योंकि शहीद स्थल पर आने वाले लोगों को वाहनों के कारण खासी परेशानी होती हैं। उन्होंने यह भी मांग उठाई की शहीद स्थल का सौंदर्यकरण करते हुये शहीद स्थल में शहीदों की पूजा करने के लिए एक पंडित की व्यवस्था की जाए क्योंकि जिन राज्य आंदोलनकारी की बदौलत यह राज्य बना उनका सम्मान हो सके।