उत्तराखंड समाचार
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत
कोशिश के बावजूद मृतक व्यक्ति को बचा न पाए।
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी यमुनोत्री यात्रा कर गंगोत्री जाते समय सुनगर से आगे अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के 8 लोग चार धाम यात्रा पर यमनोत्री यात्रा करने के बाद गंगोत्री यात्रा पर जा रहे थे। गंगोत्री हाईवे पर अचानक सुनगर के पास बारिश के चलते पहाड़ी से बोल्डर गिर कर यात्रियों की गाड़ी के ऊपर जा गिरा, और गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठे उमेश रैकवार पुत्र महेश रैकवार निवासी नया बाजार दमोह मध्य प्रदेश उम्र 30 साल घायल हो गया, जिसकी नजदीकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।भटवाड़ी चौकी के एसआई हरी मोहन व् उनकी टीम द्वारा जल्द कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू को जल्द करवाने की कोशिश की गई। कोशिश के बावजूद मृतक व्यक्ति को बचा न पाए।