दून विश्व विद्यालय रंगमंच विभाग की प्रस्तुति ‘अन्वेषक’ का मंचन
रंगकर्मी टीके अग्रवाल ने विद्यार्थियों को लाइट्स सीखने का आमंत्रण दिया और कहा घर पर एक पूरा स्टूडियो है जहा विद्यार्थी अपने प्रयोग कर सकते है।
देहरादून। उत्तर नाट्य संस्थान एवम दून विश्व विद्यालय रंगमंच एवम लोक कला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रंगमंच महोत्सव का आज आखिरी दिन था। इस अवसर पर मुख्य अथिति राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवम निर्देशक दिनेश खन्ना थे। श्री खन्ना ने आज दिन में पहले रंगकर्मियों और छात्र और छात्राओं के साथ रंगमंच विषय पर वार्ता की। वार्ता में श्री खन्ना ने अपने अनुभव बताए और रंगमंच को किस तरह और तकनीकों से सुधारा जा सकता है। इस वार्ता मे रंगकर्मी शिरीष डोभाल ने अपने अनुभव सांझा किए और विश्विद्यालय के रंगमंच विभाग के लगातार प्रयासों की सराहना की। रंगकर्मी टीके अग्रवाल ने विद्यार्थियों को लाइट्स सीखने का आमंत्रण दिया और कहा घर पर एक पूरा स्टूडियो है जहा विद्यार्थी अपने प्रयोग कर सकते है। शाम को दून विश्व विद्यालय रंगमंच विभाग की प्रस्तुति ‘ अन्वेषक’ का मंचन हुआ। अन्वेषक की कहानी आर्यभट्ट की जीवनी पर आधारित थी। गुप्त सम्राज्य के राज की इस कहानी में उच्च शिक्षा की राजनीति का भी वर्णन है जहा एक वैज्ञानिक कैसे साथी कर्मियों की छोटी सोच का शिकार हो जाता है और पहचान की लड़ाई लड़ता रहता है। इस अवसर पर उत्तर नाट्य संस्थान ने अपनी स्मारिका का भी अनावरण किया और इस अवसर शहर के सभी वरिष्ठ रंगकर्मी जिनमें अविनंदा जी, जन कवि अतुल शर्मा जी, उतर नाट्य संस्थान के श्री एस पी ममगाईं जी,रोशन धस्माना, मंजुल मिश्रा,अभिषेक मेंदोला, कुसुम पंत, सुदीप जुगरान, कैलाश कंडवाल, टी के अग्रवाल सहित, विस विद्यालय कुलपति प्रो डॉक्टर सुरेखा डंगवाल जी, डॉक्टर हर्ष डोभाल, डॉक्टर पुरोहित, डॉक्टर सुवर्ण रावत एवम शिरीष डोभाल जी उपस्थित थे।