उत्तराखंड समाचार
वातायन संस्था की प्रस्तुति ‘गोदान’ का हुआ मंचन
नाटक के लेखक मुंशी प्रेमचंद और निर्देश मंजुल मयंक मिश्रा थे।
देहरादून। उत्तर नाट्य संस्थान एवम दून विश्व विद्यालय रंगमंच एवम लोक कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित सात दिवसीय महोत्सव के पांचवे दिन आज वातायन संस्था की प्रस्तुति ‘गोदान’ का मंचन हुआ। ये नाटक मुंशी प्रेमचंद के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। कथा का आधार आजादी से पूर्व का भारतीय ग्रामीण परद्रिस्य है। इस अवसर पर मुख्य अथिति वाइस चांसलर डॉक्टर राजेंद्र डोभाल स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी थे। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी राम प्रसाद अनुज, गजेंद्र वर्मा, जनकवि अतुल शर्मा, डॉक्टर राकेश भट्ट, रोशन धस्माना, उदय शंकर भट्ट, कुलानंद घनसाला, टीके अग्रवाल, सुदीप जुगरान,कैलाश कंडवाल उपस्थित थे। नाटक के लेखक मुंशी प्रेमचंद और निर्देश मंजुल मयंक मिश्रा थे।