मतदान कराना हम सभी का दायित्व
प्राचार्य मनचंदा ने प्रबंधन समिति से और भी सक्रिय रहने का आग्रह किया।
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चतुर्थ त्रैमासिक बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम यादव के निर्देशानुसार तथा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार ड्रॉप आउट शून्य करने, प्रवेश उत्सव मनाने, नए विद्यार्थियों का फूलमाला और तिलक लगाकर स्वागत करने, पीएफएम एस ग्रांट सहित अन्य विषयों पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वीप एईआरओ 90 तिगांव विधान सभा क्षेत्र एवम प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि सभी वोटर्स विशेष रूप से अभी अभी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए युवा वोटर्स को मतदान केंद्र तक लाकर मतदान कराना हम सभी का दायित्व है। लोकतंत्र के महापर्व को हम सभी ने गर्व से मनाना है। सभी को लोकतंत्र के यज्ञ में मतदान कर आहुति डाल कर देश हित में कार्य करने वाले सुयोग्य उम्मीदवार को चुनना है। एस एस सी बैठक में नीलम ए बी आर सी, एस एम सी अध्यक्ष श्रीमति कुसुम, सदस्य चंचल, बबीता, सुरेंद्र कुमार, पूनम, अमरावती, राजकली देवी, अन्य सदस्य, एस एम सी इंचार्ज अजय गर्ग, राहुल रोहिल्ला और अध्यापकगण उपस्थित रहे। इस बैठक में ड्रॉप आउट समाप्त करने हेतु प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों, अजय गर्ग, प्राध्यापक अनिल कुमार आदि की उपस्थिति में विद्यालय में नए विद्यार्थियों का नामांकन करने, प्रवेश उत्सव मनाने तथा पीएफएमएस ग्रांट के विषय में प्रगति पर विचार विमर्श कर अब तक की रिपोर्ट भी रखी। प्राचार्य मनचंदा ने प्रबंधन समिति से और भी सक्रिय रहने का आग्रह किया। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार माइनर रिपेयरिंग ग्रांट का एसएमसी के मार्गनिर्देशानुसार कार्य संपन्न किया जा रहा है। एस एम सी इंचार्ज अध्यापक अजय गर्ग ने बताया कि आप और हम सभी आपस में सहयोग करके नए नामांकन में पिछले वर्षों से अभी अधिक वृद्धि का प्रयास करें ताकि सराय ख्वाजा फरीदाबाद के क्षेत्र के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही गुणवत्ता परक शिक्षा प्राप्त हो सके। ड्रॉप आउट को भी विद्यालय में प्रवेश दिलवाया जाए। कक्षा के सभी विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय में आएं यह भी आग्रह किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश एवम नामांकन करवाया जा सके। अंत में प्राचार्य ने सभी सदस्यों, प्रधान श्रीमती कुसुम, अजय गर्ग सहित सभी जनों का आभार व्यक्त कर मतदान अभियान को 100 प्रतिशत पूर्ण करने की अपील की।