धोखाधड़ी कर संगीन अपराध करने वाले अपराधियों पर मुकदमा दर्ज
सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर फर्जी व कूटरचित टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
देहरादून। मुख्यमंत्री ने की उत्तराखंड में धोखाधड़ी कर संगीन अपराध करने वाले सभी अपराधियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। जिसके उपरांत दून पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च को रामकेवल पुत्र रामलखन प्रॉपराइटर जेआर फार्मास्टिकल प्लॉट नंबर 27 सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार द्वारा प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया सोनक माहरिया, शाहरुख खान के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र कर उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में सरकारी चिकित्सालयों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनसे धोखाधड़ी से 5200000 रुपये हड़पने के संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 119 /24 अंतर्गत धारा 420 /467/ 468/ 471/ 506 /120 आईपीसी पंजीकृत कराया गया। उत्तराखंड सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर फर्जी व कूटरचित टेंडर दिलाने के नाम पर धनराशि हड़पने के आरोपों में अभ्युक्तगण के विरुद्ध मुकदमा संख्या 335/23 अंतर्गत धारा 420 /406 /120बी आईपीसी व मुकदमा संख्या 339/ 23 अंतर्गत धारा 420/406/ 506/ 120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। ऐसे सभी शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।