स्वामी विवेकानन्द फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने दी सचिन गुप्ता को बधाई
सचिन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की वे पूर्व की भाती समर्पित भाव से समाज के सभी वर्गों को समानधारा में जोड़ने के लिए कार्य करते रहेंगे।
देहरादून। स्वामी विवेकानन्द फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा उत्तराखंड के वरिष्ठ समाज सेवी सचिन गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष के सम्मनित पद पर मनोनीत होने पर अपने सहयोगियों, मित्रो के साथ उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। सचिन गुप्ता पूर्व से ही सम्पूर्ण उत्तराखंड के कई बड़े सामाजिक संस्थाओं में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और इन संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा कार्य कर रहे हैं। सचिन गुप्ता की प्रभावशाली कार्यनीति व समर्पित सेवा भावना से प्रेरित संगठन ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी है। सचिन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की वे पूर्व की भाती समर्पित भाव से समाज के सभी वर्गों को समानधारा में जोड़ने के लिए कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद थापा, सुरेश कुमार प्रजापति, संदीप पठानी, रश्मि नेगी, अरुणा शर्मा, पंकज अधिकारी, हेमंत अधिकारी, आयुष खोलिया आदि मौजुद रहे।