नव वर्ष उत्सव: शानदार छलके जाम..। 30 करोड़ रुपये की शराब पीने वाले लोगों के अलावा आबकारी विभाग ने भी बहुत कमाई की
देहरादून ,प्रदेश में नए साल के स्वागत में सैलानी और स्थानीय लोगों ने लगभग ३० करोड़ रुपये की शराब पीई। उस समय एक दिन के बार लाइसेंस भी बहुत बांटे गए। आबकारी विभाग ने अनुमति के लिए पोर्टल को 24 घंटे खुला रखा। इस दौरान, 329 एक दिन के बार लाइसेंस स्वीकृत किए गए। इससे आबकारी विभाग भी खुश हुआ।
राजधानी देहरादून में 208 लोगों को सबसे अधिक लाइसेंस दिए गए। वास्तव में, उत्तराखंड में कई पर्यटन स्थलों ने नए साल 2024 का स्वागत करने के लिए कई योजनाएं बनाईं। सभी होटल, रेस्तरां, रिजॉर्ट आदि में अच्छी खासी बुकिंग थी। झील नगरी नैनीताल, पहाड़ों की रानी मसूरी, अल्मोड़ा, रानीखेत आदि स्थानों पर शानदार समारोह हुए।
इन आयोजनों में भाग लेने के लिए लोगों ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से उत्तराखंड चले गए। आबकारी विभाग ने भी दस दिन पहले से ही इस मौके को भुनाने की तैयारी की थी। इस बार आम तौर पर एक दिन का एक बार लाइसेंस था। लेकिन विशेष अवसरों के लिए यह जारी रहा। नए साल की पूर्व संध्या से पहले भी कारोबारियों ने वनडे बार लाइसेंस प्राप्त कर लिए।