कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया चंद्रेश्वर महादेव मन्दिर में जलाभिषेक
मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला नववर्ष क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली भरा हो।
देहरादून। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नव वर्ष 2024 की शुरुआत चंद्रेश्वर महादेव मन्दिर में जलाभिषेक के साथ की। इसके बाद गंगा दर्शन कर गौमाता का आशीर्वाद लिया और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। साथ मौके पर लोगों से मुलाकात कर नूतन वर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला नववर्ष क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली भरा हो। उन्होंने कहा कि नववर्ष हर वर्ग हर समाज के लिए खास बने। उन्होंने कहा कि नव वर्ष संक्रमण मुक्त हो, समाज के सभी लोग एकजुट, भाईचारे के साथ रहे। इस दौरान रायवाला के सत्यनारायण मन्दिर के भी दर्शन किये। इस दौरान शशिप्रभा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, देवदत्त शर्मा, दीप शर्मा, सन्दीप खुराना, रूपेश गुप्ता, शंभु पासवान, किशन मण्डल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।