उत्साह के साथ मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस
पहली बैठक की अध्यक्षता वोमेशचन्द्र बनर्जी ने की थी जिसमें देश भर से कुल 72 सदस्य शामिल हुए थे।
देहरादून 28 दिसंबर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ राजधानी दून मे कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने झंडारोहण किया। डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समस्त देशवासियों के लिए विशेष महत्व का दिन है। आज के ही दिन 1885 में दादाभाई नौरोजी, एओ ह्यूम, फिरोजशाह मेहता, व्योमेश चंद्र बनर्जी जैसे महान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुम्बई में कांग्रेस की स्थापना की थी। पहली बैठक की अध्यक्षता वोमेशचन्द्र बनर्जी ने की थी जिसमें देश भर से कुल 72 सदस्य शामिल हुए थे। इस प्रकार उस समय के सभी राष्ट्रवादियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से एक अखिल भारतीय राजनीतिक मंच के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई। इस अवसर पर उपस्थित सेवा दल की प्रमुख हेमा पुरोहित ने कहा कि आज भी कई शक्तियां सत्ताधारी दल की सहायता से लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने के प्रयास में लगी हैं, इसलिए हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल हेमा पुरोहित, प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, नवीन जोशी, नेताप्रतिपक्ष डाॅ. विजेन्द्र पाल, डाॅ. प्रतिमा सिंह, आशा टम्टा, मनमोहन शर्मा, आदित्य गर्ग, सावित्री थापा, सुशीला देसाई, मंजू, लता, रेनू, अभिषेक तिवारी, राजेश पुण्डिर, डाॅ0 अरूण रतूडी, पार्षद मुकेश सोनकर, इलियास अंसारी, राजेश नौटियाल, सोहन सिंह रावत, गुलाबसिंह, हेमंत चंदोला,राजकुमार यादव, ललित थपलियाल, सोमपाल, सईद अहमद जमाल, संजय गौतम, गगन छाछर, गौरव वर्मा, विरेन्द्र पंवार, नितिन चंचल, शकील मंसूरी, मनीष गर्ग, नरेश बंगवाल, संदीप जैन, मनीष कुमार, अशोक कुमार, नवाब सुरेश आर्य, विनय कुमार, विजेन्द्र चैहान, रणजीत सिंह, प्रवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।