नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला मे धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
देहरादून। नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई जारी रहीं। 01 नशा तस्कर दून पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 06.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला मे धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना रायवाला पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे पुरानी रोड पर 01 अभियुक्त विशु पुत्र श्री सतीश निवासी लालजी वाला कबाडी बस्ती हरिद्वार वर्तमान पता अदभुत मंदिर के पीछे हरिपुरकलां थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष को 06.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 241/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक खुशाल सिह रावत, अ. उप निरीक्षक दीपक ध्यानी, पुलिस कांस्टेबल लोकेश गिरी शामिल थे।