चमोली पुलिस ने दिया छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
"एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ "
चमोली। चमोली जनपद पुलिस द्धारा स्कूली छात्राओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना जाग्रत करने के लिये आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों की भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में “एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ ” यानि “आपका औऱ पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर महिला हेल्पलाइन द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों ऊषा राणा व नंदी द्वारा छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुडाने के साथ पैरों से वार करने आदि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया जिससे छात्राएं मुसीबत के समय खुद का बचाव कर सकें एवं बताया गया कि यदि कोई उनके साथ कोई भी व्यक्ति व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गुड टच बेड टच, मानव तस्करी व आपातकालीन नम्बर डायल 112 बारे में जानकारी दी गयी एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।