चम्पावत हादसा : राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री ने जताई शोक-संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा की उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है।
देहरादून। चम्पावत जिले में हुये दर्दनाक सड़क हादसे पर राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री ने शोक-संवेदना जताई।
चम्पावत हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन के हैंडल से ट्वीट कर कहा की उत्तराखंड के चंपावत में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सुनकर बहुत व्यथा हुई। दुःख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा की उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
चम्पावत हादसे पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने चम्पावत हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा की उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चम्पावत जिले में हुये दर्दनाक सड़क हादसे पर पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा की उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुई सड़क दुर्घटना का समाचार सुनकर मन व्यथित है। दिवगंतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय भट्ट ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा की आज प्रातः उत्तराखंड के सुखीढांग-डांडा-मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूँ।
उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता एव पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक” ने ट्वीट कर कहा की सुखीढांग – डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार हृदयविदारक है। इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।