कांग्रेस ने किया जनपदवार प्रभारी नियुक्त
जनपद पिथौरागढ भागीरथ भटट एवं जनपद नैनीताल संदीप चीमा को प्रभारी बनाया गया है।
देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व में आयोजित (कन्याकुमारी से कश्मीर तक) ‘‘भारत जोडों यात्रा’’ की वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रदेश के जनपदों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन/पर्यवेक्षण के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपदवार निम्न वरिष्ठ नेताओं को जनपदवार प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि जनपद हरिद्वार में विजय सारस्वत, जनपद देहरादून राजवीर चौहान, जनपद उत्तरकाशी शान्ति भट्ट, जनपद टिहरी विजयपाल सजवाण, जनपद रुद्रप्रयाग हरिकृष्ण भट्ट, जनपद चमोली प्रदीप थपलियाल, जनपद पौडी महेश प्रताप राणा, जनपद उधम सिंह नगर सतीश नैनवाल एवं संजीव आर्य, जनपद अल्मोड़ा महेश शर्मा, जनपद बागेश्वर में महेन्द्र लुण्ठी, जनपद चम्पावत गणेश उपाध्याय, जनपद पिथौरागढ भागीरथ भटट एवं जनपद नैनीताल संदीप चीमा को प्रभारी बनाया गया है। उन्होनें कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जी ने सभी प्रभारियों से अपेक्षा की है कि कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जनपद में जाकर यह पदयात्राएॅ सांय 5 बजे से 6 बजे तक सभी जिला, महानगर, ब्लाॅक, नगर मुख्यालयों सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारत जोडों पदयात्रा/भारत जोडों कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन कराएंगे।