शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आए छात्रों का किया सत्यापन
थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया छात्रों का सत्यापन
देहरादून। थाना प्रेमनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में रह रहे बाहरी राज्यों से शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आए छात्रों का सत्यापन किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिह कुँवर के आदेश पर जनपद देहरादून में बाहरी राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में रह रहे बाहरी राज्यों से शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आए छात्रों का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में आज सत्यापन के लिये 03 पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रेमनगर, सैनिक कॉलोनी, केहरी गांव आदि क्षेत्रों निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, छात्रों आदि 450 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 10 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 100000 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को लगातार पूर्व में सत्यापन के लिए सूचित किया गया था कि अपने किरदारों का सत्यापन कराये। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक संजय रावत, उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, उप निरीक्षक जगमोहन सिंह, हेड कास्टेबल महेंद्र सिंह, पुलिस कास्टेबल नितिन कुमार, कास्टेबल चालक जीएस सैनी शामिल थे।