उत्तराखंड समाचार
तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया निर्माणाधीन युवा केन्द्र का निरीक्षण
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने आज भीमताल में निर्माणाधीन मल्टीपर्पज बैडमिंटन हॉल और निर्माणाधीन युवा केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य के बारे में निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों ही निर्माण कार्यो को तय समय पर पूरा कर लिया जाए और निर्माण पूर्ण होने के पश्चयात तत्काल विभाग को सूचित करें। इस अवसर पर विधायक राम सिंह कैरा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जानकी कार्की, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती वर्षा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे उपस्थित रहे।