एसपी बागेश्वर ने ली मासिक अपराध गोष्ठी
थाना चौकी प्रभारियो को एक्टिव मोड में रहने के लिये किया निर्देशित
बागेश्वर। आज अक्षय प्रहलाद कोण्डे एसपी बागेश्वर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर सख्त एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा समस्त थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारियो को एक्टिव मोड में रहने के लिये निर्देशित किया। एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मलेन लिया गया एवं समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा उपस्थित सभी को मेहनत व टीम वर्क, पूर्ण मनोभाव और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। माह में घटित एवं लम्बित अभियोगों के निस्तारण/विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों/विवेचकों को निर्देशित किया गया। न्यायालय से जारी आदेशिकाओ/अहकमातों की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय। न्यायालय संबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। अवैध नशे में अंकुश लगाने के लिए थाने/सम्बन्धित गंभीरता पूर्वक कार्य करें। अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित कर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों/ आपराधिक गतिविधियों वाले अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही में तेजी लाई जाय, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम/ओवरलोडिंग/नाबालिक द्वारा गाड़ी ना चलाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार व जाम से निजात पाने हेतु बड़े वाहनों की शहर के अंदर एंट्री का समय निर्धारित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। डायल 112/”उत्तराखंड पुलिस एप” में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही कर सही प्रकार से निस्तारण किया जाय। किसी प्रकार की आपदा संबंधी सूचना पर फायर व सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महिला और नाबालिगों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के पंजीकरण और जांच में लापरवाही न बरती जाए। शतप्रतिशत पंजीकरण कर स्पष्ट विवेचना की जाय। बाजार/ सड़क मार्ग में अतिक्रमण न फैलने दिया जाय। अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्र में स्कूलों/कॉलेजों, गांवों में जाकर नशे के विरुद्ध एवं अन्य आवश्यक कानूनी जानकारी देकर जन-जागरुकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा सम्बन्धित सर्किल ऑफिसर्स को अपने-अपने थानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।