राज्य में कोरोना के 286 नए मामले, छह मरीजों की मौत
कोरोना संक्रमण दर 1.65 प्रतिशत रही है।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की गति अब धीमी होती जा रही है। रविवार को राज्य में कोरोना के 286 नए मामले आए, जबकि कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है। कैलाश अस्पताल व हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में दो-दो मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, मिलिट्री हास्पिटल देहरादून व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। इधर, विभिन्न जिलों में 580 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर 1.65 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 17 हजार 319 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। देहरादून में सबसे ज्यादा 124 लोग संक्रमित मिले हैं। चमोली में 41, हरिद्वार में 30, पिथौरागढ़ में 20, चंपावत में 17, नैनीताल में 15, टिहरी गढ़वाल में 13 व पौड़ी गढ़वाल में 11 मामले आए हैं। वहीं, उत्तरकाशी में पांच, ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा में तीन-तीन और रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 13 हजार 54 सैंपल जांच को भेजे गए हैं। बता दें, प्रदेश में अब तक कोरोना के चार लाख 33 हजार 607 मामले आए हैं। इनमें से चार लाख दस हजार 447 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6212 है। देहरादून में सबसे अधिक 2865 सक्रिय मामले हैं। जबकि पौड़ी में 993 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 7651 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।