एसएसपी ने किया नीलकंठ पैदल मार्ग का निरीक्षण
तत्पश्चात पैदल मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
पौड़ी/देहरादून। आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के द्वारा नीलकंठ पैदल मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने 12 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग पर की जाने वाली व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए। पौड़ी पुलिस की कांवड़ मेले के दृष्टिगत पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियाँ जोरों पर हैं। वर्ष-2023 जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा श्री नीलकंठ मन्दिर जाने वाले पैदल मार्ग बैराज बाईपास तिराहा, मोनी बाबा तिराहा, मोनी बाबा आश्रम, धांधला पानी, पुण्डरासू रास्ते पर स्वयं 12 किमी पैदल चलकर निरीक्षण किया। तत्पश्चात पैदल मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।