अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही
थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने चलाया अभियान
देहरादून,11 मई। घरेलू नौकरों एवं किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान, दुकान मालिको एवं सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने कार्यवाही की। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस संबंध में पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का बिना देर किए हुए प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियान चलाकर संदिग्ध व बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए संबंधित थानाध्यक्ष टीमें फील्ड में निकालकर सत्यापन की कार्यवाही करने के आदेश दिए गए थे, अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही के लिए अलग-अलग कुल 04 टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर, पोस्ट ऑफिस रोड, टर्नर रोड आदि में करीब 120 घरों / दुकानों मैं सत्यापन की कार्यवाही की गई जिनमें से 15 दुकान एवं मकान मालिक द्वारा अपने घरेलू नौकर व किराएदार का सत्यापन नहीं कराया गया था तथा कुछ फल एवं ठेली वालों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किया गया था जिनका चालान धारा 83 एवं 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किया गया । तथा कुछ थोड़े एवं ठेले वालों के उनके आधार कार्ड व कोई वैध आईडी ना होने पर थाने लाया गया तथा उनके मूल पते को तस्दीक करने के बाद हिदायत देकर छोड़ा गया। सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है । साथ ही साथ सभी दुकान एवं मकान मालिकों को यह भी निर्देशित किया गया कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले सभी श्रमिक व अन्य लोग स्वयं अपने स्थानीय पुलिस थाने के माध्यम से सत्यापन करा कर लाएंगे। तथा जो पूर्व से निवासरत हैं उन्हें भी 15 दिवस के अंदर अपने स्थानीय थाने से सत्यापन कराकर लाने हेतु निर्देशित किया गया।