ईद के पर्व को आपसी सदभाव व सौहार्द से मनाने की अपील
जनपद को 2 सुपर जोन, 8 जोन, 21 सेक्टर तथा 46 सब सेक्टर में विभाजित किया गया
देहरादून 21 अप्रैल। ईद के पर्व के दृष्टिगत मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की जाती है, जिसके दृष्टिगत जनपद देहरादून के नगर व देहात क्षेत्र में सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ईद के पर्व के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों में सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग आयोजित की गयी है, जिसमे सभी से पर्व को आपसी सदभाव व सौहार्द से मनाने की अपील की गई है। ईद के पर्व के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद को 2 सुपर जोन, 8 जोन, 21 सेक्टर तथा 46 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोन में प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर, सेक्टर में निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा सब सेक्टर में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ईद के पर्व के दौरान सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों, हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह के समय ईदगाहो में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा किए जाने के दृष्टिगत ईदगाहो के आसपास आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे नमाज के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
22 अप्रैल को ईद के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत समय प्रातः 07.00 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा –
ड्यूटी/बैरियर प्वांईटः-
घंण्टाघर चौक
बिन्दाल चौक
किशननगर चौक
बल्लूपुर चौक
कौलागढ चौक
टर्नर रोड़.
सुभाष नगर तिराहा
चन्द्रबन्दनी चौक
बिन्दाल ईदगाह :-
घंण्टाघर से चकराता रोड़ की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगा।
दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुऐ कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, उक्त वाहन राजपुर रोड़ न्यू कैण्ट रोड़ से होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेगे।
किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुऐ दिलाराम/बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
क्लैमेण्टाउन ईदगाह :-
सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाईल्ड लाईफ इन्सीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से उक्त उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा।
आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लैमेण्टाउन होते हुऐ बाया सुभाषनगर से दिल्ली /सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा।
सभी प्रकार के भारी वाहन सेट टैक्स/आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन(ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।