उत्तराखंड समाचार
थाना श्री बद्रीनाथ द्वारा चलाया गया बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान
एवं समस्त बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर उनके निवास स्थानों को भी चैक किया गया।
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चारधाम यात्रा 2023 के सकुशल संचालन के लिये दिये गए दिशा निर्देशों के दृष्टिगत थाना श्री बद्रीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र मे रह रहे समस्त बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिये अभियान चलाया गया एवं समस्त बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर उनके निवास स्थानों को भी चैक किया गया। साथ ही सभी व्यक्तियों को अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा समय से सत्यापन कराने संबंधी निर्देश निर्गत किए गए।