2 फरवरी को गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करने की पूरजोर कोशिश में लगी
नई दिल्ली। गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करने की पूरजोर कोशिश में लगी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 फरवरी को गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के संसदीय क्षेत्र सांकेली में वर्चुअल रैली के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी वहां एक छोटी जनसभा को भी सम्बोधित कर सकते हैं और पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि गोवा के बाद राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे।
कांग्रेस ने इस बार गोवा के अपने सभी उम्मीदवारों से यह संकल्प लेने को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के बाद जनता और पार्टी के प्रति वफादारी निभाएंगे। इसके लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मंदिर, चर्च और दरगाह में वफादारी की शपथ भी दिलाई। गौरतलभ है कि कांग्रेस ने ये कदम पिछले चुनावी नतीजों के बाद हुए घटनाक्रम को देखते हुए उठाया है। बता दें कि कांग्रेस के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले 17 में से 15 विधायकों के पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था और पार्टी सरकार बनाने से वंचित रह गई थी।