उत्तराखंड समाचार
शान्तिपूर्वक ढंग से सपन्न करायी गयी कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022
विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 का आयोजन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। जनपद देहरादून के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं डीएबी तथा डीबीएस कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया गया तथा मौक़े पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। देहरादून के सभी परीक्षा केंद्रों पर संबंधित परीक्षा शान्तिपूर्वक ढंग से सपन्न करायी गयी।