समय-समय पर अवश्य करें रक्तदान : सुबोध उनियाल
महाकाल के भक्त समाजिक संस्था द्वारा आयोजित12वे रक्तदान शिविर का उद्घाटन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आज तिलक रोड देहरादून में उत्तराखण्ड जैन समाज के संस्थापक अध्यक्ष एवं भारतीय जैन मिलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सुरेश चन्द जैन की स्मृति में महाकाल के भक्त समाजिक संस्था द्वारा आयोजित12वे रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है इसलिए समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें।
इस अवसर पर अंकुर जैन ने बताया की महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था के सेवा कार्यो की आज मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं मेयर सुनील उनियाल गामा एवं राजपुर विधायक ख़ज़ान दास ने सराहना की। महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा 12 वे रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।