6 अप्रैल को होगी श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा
फूलों के डोले आकर्षण का केंद्र होंगे, जिन में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के स्वरूप एवं श्री बालाजी महाराज के स्वरूप विराजमान होंगे।
देहरादून, 01 मार्च। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में सेवादल व श्रद्धालुओं द्वारा आगामी श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर निकलने वाली श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा की संकल्प पूजा श्रद्धा व उत्साह के साथ की गई। इस वर्ष 06 अप्रैल को श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा होगी। दिगंबर दिनेश पुरी ने जानकारी देते हुये बताया की आज प्रातः प्रमुख अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल एवं अन्य सेवादार व श्रद्धालुओं ने भगवान श्री पृथ्वीनाथ महादेव व पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के सम्मुख जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर सामूहिक रूप से यात्रा के सुख शांति से संपन्न होने का संकल्प एवं प्रार्थना की गई, तथा सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। पवित्र ज्योत का 5 अप्रैल को नगर में प्रवेश होगा। मेहंदीपुर बालाजी धाम से पवित्र जोत आएगी जो श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र होगी, जोत का यात्रा वाले दिन नगर में भ्रमण होगा। फूलों के डोले आकर्षण का केंद्र होंगे, जिन में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के स्वरूप एवं श्री बालाजी महाराज के स्वरूप विराजमान होंगे। हमेशा की भांति इस वर्ष भी ऐसी कन्याएं जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है उन कन्याओं के विवाह का सारा खर्च सेवा दल द्वारा किया जाएगा। यह विवाह 14 मई 2023 को होगा। इसके लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं। आयोजन की धनराशि में कमी करके बचत धनराशि से यह आयोजन होगा। आज की संकल्प पूजा में दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, आचार्य आशीष उनियाल के साथ प्रमुख अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, पालकी यजमान मनोज कुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंघल, प्रदीप गोयल, उमेश कनोजिया, नरेंद्र ठाकुर, विनोद अग्रवाल, राजेंद्र आनंद, आदित्य अग्रवाल, इंद्रेश, सनुजा, ललित आहूजा, पंकज शर्मा, मेघा गर्ग, प्रीति गुप्ता उपस्थित रहे।