मानव जन्म बहुत अनमोल : विधानसभा अध्यक्ष
अपने घर की बाहरी सुंदरता से ज्यादा आंतरिक सुंदरता एवं अपने विचारों पर ध्यान देना चाहिए।
कोटद्वार। उत्तराखंड ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा परम पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर 3 दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि महोत्सव को ब्रह्माकुमारीज के द्वारा पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मिश्रा कालोनी नजीबाबाद रोड स्थित सुख शांति भवन में तीन दिवसीय शिवरात्रि मेले के अंतिम दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रतिभाग किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न नाटकों के माध्यम से जनता को जागरूक करने हेतु प्रस्तुति दी गई। आयोजकों द्वारा मेले में समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्टॉल लगाए गए जिनका विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निरक्षण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने समस्त प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की आध्यात्मिक ज्ञान हमें तनाव मुक्त एवं उत्साहित बनाता है। मर्यादित जीवन का आधार भी आध्यात्मिकता ही है। उन्होंने कहा की हमारी सोच ही हमारे जीवन की दशा और दिशा को निर्धारित करती है। इसलिए हमें अपने घर की बाहरी सुंदरता से ज्यादा आंतरिक सुंदरता एवं अपने विचारों पर ध्यान देना चाहिए। मानव जन्म बहुत अनमोल है उन्होंने कहा कि माता-पिता भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें यदि संस्कार अच्छे मिलेंगे, तभी बच्चों की सोच अच्छी होगी। इसलिए माता पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी ज्योति, ब्रह्मकुमारी विधात्री, ब्रह्मकुमारी हरीश, ब्रह्मकुमारी रणधीर, ब्रह्मकुमारी रेनू ,ब्रह्मकुमारी अन्नू, फादर जोश, पंडित केदार दत्त, गुरजर सिंह,सुरेंद्र बिजलवान,पूनम खंतवाल,शांति राणा, प्रीति कुलासारी,संगीता सुंदरियाल, अनिता शर्मा आदि मौजूद रहे।