उत्तराखंड समाचार
निवर्तमान सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा को स्थानांतरण पर विदाई दी
राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।
देहरादून 15 फरवरी. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में निवर्तमान सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा को स्थानांतरण पर विदाई दी। राज्यपाल ने डॉ. सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके सफल कार्यकाल की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि डॉ. सिन्हा के कार्यकाल के दौरान राजभवन द्वारा कई महत्वपूर्ण आयोजनों का सफल संपादन व अनेक अभिनव पहल प्रारंभ की गई। इस अवसर पर राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव स्वाती एस. भदौरिया, एडीसी रचिता जुयाल, वित्त नियंत्रक डॉ.तृप्ति श्रीवास्तव, उप सचिव एन के पोखरियाल, कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली, अनु सचिव जी.डी.नौटियाल सहित राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।