पूर्व विधायक बलवीर सिंह ग्रेवाल के निधन पर शोक व्यक्त
धीरेंद्र प्रताप ने कहा बलवीर सिंह ग्रेवाल के निधन से हरियाणा ने अपना एक योग्यतम सपूत और किसानों ने अपना एक जबरदस्त प्रवक्ता खो दिया है।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने हरियाणा के पूर्व विधायक और जाने-माने किसान नेता बलवीर सिंह ग्रेवाल के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। धीरेंद्र प्रताप ने बलवीर सिंह ग्रेवाल को हरियाणा के इतिहास के श्रेष्ठतम पुत्रों में से एक बताते हुए कहा कि वे ईमानदारी के पर्याय थे ।उन्होंने आजीवन ग्रामीणों और किसानों के उत्थान के लिए संघर्ष किया । उन्होंने सतलुज यमुना कैनाल के द्वारा हरियाणा को पानी दिलाए जाने के लिए लंबा संघर्ष किया। वे किसानों को सस्ती बिजली दिलाए जाने के लिए संघर्षरत थे। वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के अनन्य भक्त थे और गांव किसान और देहात उनके जीवन की प्राथमिकता में थे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा बलवीर सिंह ग्रेवाल के निधन से हरियाणा ने अपना एक योग्यतम सपूत और किसानों ने अपना एक जबरदस्त प्रवक्ता खो दिया है।