उत्तराखंड समाचार

जिलाधिकारी के निर्देश पर जलाए गए तहसीलों में अलाव

पुलिस लाईन रेसकोर्स, प्रेस क्लब परेड ग्राउंड में अलाव जलाए गए।

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा समस्त तहसीलों में अलाव जलाए गए तथा विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण किए गए।
नगर निगम देहरादून द्वारा शहर के आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन ,घंटाघर , दिलाराम चौक,मंसूरी डायवर्सन, साई मंदिर, राजपुर बस स्टैण्ड,परेड ग्राउंड कनक चौक, सर्वे चौक, दून हॉस्पिटल चौक, आराघर, रिश्पना पुल, अजबपुर चौक, देहराखास चौक, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, आईटी पार्क, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, 6 नम्बर पुलिया, तुनवाला चौक,मियावाला चौक, हर्रावाल मन्दिर के पास, शनि मंदिर चौक, किशन नगर चौक, कनाट प्लेस हनुमान मंदिर के पास, प्रेमनगर, डोभाल चौक, एकता विहार धरना स्थल, ब्रह्मपुरी चौक , रैन बसेरा लाल पुल, रैन बसेरा ट्रांसपोर्ट नगर, रैन बसेरा चुना भट्टा, भगत सिंह कॉलोनी, आईएसबीटी टैक्सी स्टैण्ड,लोकायुक्त कार्यालय के निकट पटेल नगर,रैन बसेरा चुक्कू मोहल्ला, पुलिस लाईन रेसकोर्स, प्रेस क्लब परेड ग्राउंड में अलाव जलाए गए।
नगर पालिका परिषद डोईवाला में हिमालयन चौक डोईवाला, राजीवनगर डोईवाला, रेलवेस्टेशन डोईवाला, चांदमारी मोड़ डोईवाला, आज नगर पालिका परिषद डोईवाला ने आज 4 कम्बल बाटे, भानियावाला तिराहा डोईवाला, डोईवाला चौक, भानियावाला फ़्लाइओवर डोईवाला, लछीवाला डोईवाला, कोतवाली डोईवाला, प्रेमनगर फाटक डोईवाला, प्रेमनगर पंचायत घर डोईवाला।
नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शहर के गुरुद्वारा चौक, लंढोर चौक, बावड़ी, घंटाघर, पिक्चर पैलेस, पिक्चर पैलेस बस स्टैंड, रियालटो, झूलाघर, अंबेडकर चौक, लाइब्रेरी चौक, लाईब्रेरी बस स्टैंड , टिहरी बस स्टैंड पुराना, टिहरी बस स्टैंड नया, बालाहिसार, किंक्रेग, हुसैनगंज चौक, कम्पनी गार्डन, काला स्कूल, नगर पालिका परिषद विकासनगर में वेदांश स्वीट शॉप, मंडी चौक,देहरादून बस स्टैंड, पहाड़ी गली, राजकुमार स्वीट शॉप,अमर स्वीट शॉप,यात्रिक होटल के पास अलाव जलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button