उत्तराखंड समाचार
कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि
। क्षेत्र के विकास में उनके द्वारा किये गये योगदान को सदैव याद किया जायेगा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में वे सदैव जीवित रहेंगे।
देहरादून 5 दिसम्बर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी एवं प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्व. डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि स्व. अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी कांग्रेस पार्टी के कर्मठ, निष्ठावान एवं जुझारू नेता थे जिन्होंने विधायक के रूप में क्षेत्र को एक नई पहचान दी थी। क्षेत्र के विकास में उनके द्वारा किये गये योगदान को सदैव याद किया जायेगा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में वे सदैव जीवित रहेंगे।