एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
प्रत्येक स्थानों पर लगने वाले पुलिस बल का आकलन समय से कर लिया जाए
देहरादून। आगामी विधानसभा सत्र को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विधानसभा भवन पंहुचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगामी विधानसभा सत्र के दृष्टिगत विधानसभा भवन अन्य पुलिस अधिकारीगणों के साथ पंहुचे। जहां पंहुचकर द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारीगणों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया जिसके पश्चाात एसएसपी अधिकारियो के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत मार्गों पर लगने वाले बैरियर प्वाइंट पर पंहुचकर अधिकारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसएसपी द्वारा अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्थानों पर लगने वाले पुलिस बल का आकलन समय से कर लिया जाए। एवं लगाये जाने वाले बैरियर का भी आकलन कर लिया जाए। विधानसभा सत्र के दौरान आम जनता हेतु एक यातायात प्लान तैयार किया जाए जिससे किसी भी आम नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उक्त भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।